महोबा में 53 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार
जिले में पनवाड़ी विकासखंड के सतौरा गांव में सोमवार को लगभग 53 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हाे गए...

लखनऊ। जिले में पनवाड़ी विकासखंड के सतौरा गांव में सोमवार को लगभग 53 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हाे गए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों का उपचार शुरू कर दिया। एसडीएम अनुराग कुमार, सीएमओ डॉ आशाराम ने माैके पर पहुंचकर ग्रामीणाें का हालचाल लिया।
सताैरा गांव में रहने वाले सुरेंद्र यादव के लड़के का रविवार की रात को मंडप कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार और गांव के सभी लोग आये थे। रात में खाना खाने के कुछ घंटों बाद एक एक करके मंडप कार्यक्रम में आए सभी लोगों को उल्टियां व दस्त शुरू हो गए। इसकी जानकारी फौरन स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। मौके पर सीएचसी प्रभारी आर जी शंखवार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे। सभी को इलाज शुरू कर दिया गया।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी एएनएम ने सूचना दी कि पड़ोस सुरेंद्र यादव के यहां रात में खाना चल रहा था। उसे खाने के बाद लोग बीमार होने लगे। इसके बाद वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया। बीमार लाेगाें का परीक्षण कर दवाईयां दी गई है। यहां पर 53 लोगों का उपचार किया गया है। सभी की हालत पहले से ठीक हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तीन दिन तक कैंप लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए हैं
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






