बांदा कृषि विवि के 40 छात्र कृषि प्राविधिक सहायक पद चयनित
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा से स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में कृषि प्राविधिक सहायक पद पर लगभग 40 से ज्यादा छात्र चयनित हुए हैं।
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा से स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में कृषि प्राविधिक सहायक पद पर लगभग 40 से ज्यादा छात्र चयनित हुए हैं।चयनित छात्रों में वर्ष 2018 में डिग्री प्राप्त किए हुए कुल 5 छात्र, वर्ष 2017 में 20 ,वर्ष 2016 में 12 तथा वर्ष 2015 में 5 छात्रों ने सफलता अर्जित की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू एस गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 19 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।इस पद की अहर्ता कृषि एवं सहायक विषयों में स्नातक थी।छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए श्री गौतम ने कहा कि चयनित छात्रों ने विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश में बढ़ाया है।कुलपति ने इसके लिए सभी चयनित छात्रों को तथा विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को बधाई दी है।
डॉ गौतम ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में कृषि एवं अन्य सहायक विषयों का महत्व बढ़ता जा रहा है तथा रोजगार की संभावनाएं अत्याधिक बढ़ी है।कृषि उद्यान एवं वानिकी विषय में डिग्री धारक छात्र शासकीय शासकीय तथा स्वरोजगार हेतु सबसे आगे हैं ।इसी का परिणाम है कि कृषि एवं उद्यान विषयों में डिग्री प्राप्त कर उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कृषि विभाग में सेवा हेतु चयनित हुए हैं।
डॉक्टर गौतम ने कहा कि बांदा में कृषि एवं प्राधोगिकी विश्वविद्यालय बांदा शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य कर रहा है जिसके कारण यहां से छात्र उच्च शिक्षा हेतु देश व विदेश के संस्थानों में प्रवेश पा रहे हैं ।साथ ही शासकीय शासकीय में सेवाएं दे रहे हैं। तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र स्वरोजगार अपनाकर कृषि उद्यमी के रूप में भी विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।चयनित छात्रों में मुख्य रूप से प्रणव कुमार, कुलदीप त्रिपाठी ,शिवम दिक्षित, अजय गुप्ता, गुलाब सिंह ,गौरव ,आदित्य वर्मा, सचिन वर्मा ,भगवानदास, अनूप कुमार, जितेंद्र ,वीरेंद्र, वीरेंद्र पवन ,निलेश ,अश्वनी, विक्रांत, अजय, अनुराग, राजेश, विनोद, अनिल, हिमांशु, रामजी पाल, संतोष ,संतोष पटेल ,अनूप कुमार रावत रामनिवास व अन्य छात्र शामिल हैं ।