खोए हुए 38 मोबाइल बरामद, मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के खिले चेहरे

पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट एम0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस..

खोए हुए 38 मोबाइल बरामद, मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के खिले चेहरे

पुलिस अधीक्षक  जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट एम0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 38 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपये हैं को सकुशल बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें - पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने टीका लगवा कर ओमिक्रान से सतर्कता का दिया सन्देश

उल्लेखनीय हैं कि गुम/खोए हुए मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे।

प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा लगातार परिश्रम करते हुए 38 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक-11.01.2022 को मोबाइल धारकों के सुपुर्द किया गया ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : नाले में मिला नवजात शिशु

  • बरामदगी का विवरण

38 अदद मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपये)

  • बरामदगी करने वाली टीम
  1. प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम0पी0 त्रिपाठी
  2. उ0नि0  राधाकृष्ण तिवारी
  3. उ0नि0  संदीप कुमार पटेल
  4. उ0नि0  अनिल कुमार साहू
  5. आरक्षी जितेन्द्र कुमार
  6. आरक्षी रोहित कुमार सिंह
  7. आरक्षी आशीष यादव
  8. आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार
  9. आरक्षी आदित्य कुमार
  10. आरक्षी राहुल कुमार

यह भी पढ़ें - चुनाव आचार संहिता का सख्ती से होगा पालन : जिलाधिकारी चित्रकूट

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1