हमीरपुर में 307 स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं लगवाये टीके

जिले में शुक्रवार को चले वैक्सीनेशन के दौरान 307 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड के टीके नहीं लगवाये..

Jan 23, 2021 - 08:55
Jan 23, 2021 - 09:35
 0  2
हमीरपुर में 307 स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं लगवाये टीके

928 के सापेक्ष 621 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हुआ टीकाकरण  

जिले में शुक्रवार को चले वैक्सीनेशन के दौरान 307 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड के टीके नहीं लगवाये। वहीं आधा दर्जन स्वास्थ्य केन्द्रों में 621 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने टीके लगवाये हैं। 

टीकाकरण की शुरुआत सीएमओ डॉ.आरके सचान ने स्वयं लगवाकर की। इसके बाद सभी केन्द्रों में सुबह से शाम पांच बजे तक टीकाकरण चलता रहा।

यह भी पढ़ेंबाँदा में अब दिखने लगा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लीजिये एक झलक

सीएमओ ने शाम को बताया कि पहले चरण के दूसरे दौर का टीकाकरण सफल रहा

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.राम अवतार ने कुरारा सीएचसी में 210 के सापेक्ष 197, मौदहा में 202 के सापेक्ष 132, मुस्करा में 200 के सापेक्ष 153, छानी में 102 के सापेक्ष 41, जिला महिला अस्पताल में 107 के सापेक्ष 30 और पुरुष अस्पताल में 107 के सापेक्ष 68 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है।

यह भी पढ़ें - बम से उड़ाने की धमकी : कानपुर सेंट्रल पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0