207 दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपकरण के लिए चिन्हित

बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान के अर्न्तगत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में मंगलवार को चित्रकूट इण्टर कालेज...

207 दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपकरण के लिए चिन्हित

चित्रकूट। बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान के अर्न्तगत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में मंगलवार को चित्रकूट इण्टर कालेज परिसर में एक दिवसीय दिव्यांग उपकरण मापन शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी के निर्देशन में किया गया। जिसमें 281 छात्र-छात्राओ ने नामांकन कराया। जिसके सापेक्ष 207 को एलिम्को टीम ने उपकरण के लिए पात्र पाया। 

यह भी पढ़े : बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाया स्वादिष्ट भोजन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ चित्रकूट इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा रणवीर सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर जनपद के परिषदीय विद्यालयो में पंजीकृत 281 में 207 दिव्यांग छात्र-छात्राओ को एलिम्को के जाच दल ने उपकरण प्राप्त करने के लिए अर्ह पाया। टीम ने श्रवण दिव्यांग, दृष्टि बाधित, अस्थि दिव्यांग, मानसिक मंद एवं बहु दिव्यांगताधारी छात्र, छात्राओ को एएफओ, छोटी ट्राई साइकिल, बडी ट्राई साइकिल, बडी व्हील चेयर, छोटी व्हील चेयर, सी0पी0 चेयर, छोटा एल्ट्रोकट, बडा एल्ट्रोकट, रोलेटर, एमआर किट, ब्रेल किट, ब्रेल क्रेल, स्मार्ट क्रेन, डेजी प्लेयर सहित बडी व छोटी सुनने की मशीन दिव्यांग बच्चो को प्रदान की जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की 23 नवम्बर को बच्चो को उपकरण वितरित किये जायेगे। शिविर में प्रभारी जिला समन्वयक सन्तोष कुमार, अनिमेष मिश्रा, हरीश कुमार, एलिम्को टीम के राजन पांडेय, अमर बहादुर यादव, राजीव कुमार आडियो लॉजिस्ट, अभिषेक यादव, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : प्रक्षेत्र भ्रमण कर कृषि वैज्ञानिकों ने किया जागरूक

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0