उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार की सुबह का वक्त मार्ग दुर्घटनाओं से भरा रहा। इन सड़क हादसों में अब तक 16 लोगों...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार की सुबह का वक्त मार्ग दुर्घटनाओं से भरा रहा। इन सड़क हादसों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। हरदोई में हुए दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं बलरामपुर में शादी समारोह से लौट रहे कार सवार पांच लोगों की जान चली गई है। इससे पहले लखनऊ के किसान पथ पर लगी आग से बस में जिंदा जलकर पांच यात्रियों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों में हुई लोगों की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया, जिसकी नीचे दबकर ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे हुए दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है। इनमें चार पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। अभी मृतकों में आटो चालक रंजीत मलहन खेड़ा निवासी अरविंद की पहचान हुई है। शेष की शिनाख्त की जा रही है। तीन लोग घायल है, जिसमे एक बच्चे की हालत नाजुक है। ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दूसरा हादसा बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चकवा चौकी के पास बुधवार की देर रात करीब दो बजे के आसपास हुआ। ट्रक ने सामने से आ रही कार को रौंद दिया। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में गोंडा के धानेपुर क्षेत्र के बेलवार मोहल्ला निवासी फूलबाबू (35), शिव कुमार (22), आदित्य (07), इटियाथोक मध्य नगर निवासी विजय कुमार (35) और प्रयागराज के हडिया निवासी जितेंद्र (40) शामिल है। घायलों में धानेपुर क्षेत्र के राघवराम, सीताराम, महक, विकास कुमार, किशोर कुमार, विनोद कुमार, गोपाल, वाहन चालक प्रयागराज के हडिया निवासी अजय कुमार हैं। पुलिस के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने के लिए गोंडा से सभी लोग गये थे। वहां से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया है।
तीसरा हादसा गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे लखनऊ के किसान पथ पर मोहनलाल गंज के पास हुआ। बिहार के बेगुसराय से नई दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस (यूपी-17 एटीए 6372) में गुरुवार सुबह लखनऊ के किसान पथ पर आग लग गई। इसमें जलकर पांच लोगों की मौत हो गई। बस में जैसे ही आग लगी तो चालक और कंडक्टर बस से उतरकर भाग गये थे। सभी शवों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों में अशोक मेहता की पत्नी लक्खी देवी (55) उनकी बेटी सोनी (26), मधुसूदन (21) और दो बच्चे रामलाल के बेटे देवराज (03) व साक्षी (02) शामिल हैं। एक व्यक्ति को हल्की चोट आयी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






