कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जाली नियुक्ति पत्रों के साथ 16 फर्जी टीटीई​ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने व फर्जी टीटीई से स्टेशनों पर यात्रियों से वसूली करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश जीआरपी व..

Jun 11, 2021 - 02:40
Jun 11, 2021 - 02:43
 0  1
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जाली नियुक्ति पत्रों के साथ 16 फर्जी टीटीई​ गिरफ्तार
कानपुर सेंट्रल स्टेशन 16 फर्जी टीटीई​ गिरफ्तार

कानपुर,

  • रेलवे में नौकरी दिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की मिली जानकारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने व फर्जी टीटीई से स्टेशनों पर यात्रियों से वसूली करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश जीआरपी व आरपीएफ ने किया है। संयुक्त टीमों ने स्टेशन पर यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली करते एक नहीं 16 फर्जी टीटीई को पकड़ा गया है।

आरोपियों के कब्जे से जाली आईडी कार्ड के साथ फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। सभी से पूंछतांछ में खुद को नौकरी लगने व ट्रेनिंग करने की बात कही जा रही है। फिलहाल टीमें फर्जी टीटीई की नियुक्ति करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत गिरोह के पूरे नेटवर्क से जुड़े शातिरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अपडेट : जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस इस दिन से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी

  • मुख्य सरगना सहित अन्य जालसाज पकड़ से दूर, तलाश में जुटी टीमें

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर गुरुवार को अचानक उस वक्त सरगर्मी बढ़ गई जब​ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) व राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों को पता चला कि स्टेशन पर एक फर्जी टीटीई यात्रियों की चेकिंग कर रहा है। एसआईटी सुनील पासवान की शिकायत पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध टीटीई को पकड़ लिया गया। पूंछतांछ में उसने खुद को रेलवे का आई कार्ड व नियुक्ति पत्र दिखाते हुए स्टेशन पर ट्रेनिंग किए जाने की बात कही।

यही नहीं उसने नई नियुक्ति होने वाले स्टेशन पर एक नहीं अपने साथ 15 अन्य लोगों के चेकिंग करने की जानकारी दी। फर्जी नियुक्ति के साथ स्टेशन पर 16 जाली टीटीई के एक साथ होने का पता चलते ही अफसरों के होश उड़ गए। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने अलग-अलग प्लेटफार्मों से सभी को दबोच लिया और पूंछतांछ के लिए जीआरपी थाने ले आए।

यह भी पढ़ें -  यात्रीगण कृपया ध्यान दें : लखनऊ से चलने वाली ये सभी ट्रेनें फिर से चलने को तैयार

  • पकड़े गए सभी आरोपियों के पास मिले आईडी कार्ड व जाली नियुक्ति पत्र

गहन पूंछतांछ में पता चला कि रेलवे में नौकरी दिलाने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह सक्रिय है और उसने ही अपने झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर रुपये लेकर नियुक्ति पत्र व आई कार्ड देकर सभी को ट्रेनिंग के नाम पर सेन्ट्रल स्टेशन पर चेकिंग करने भेजा था।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन 16 फर्जी टीटीई​ गिरफ्तार

पकड़े गए फर्जी टीटीई गिरोह का खुलासा करते हुए देर शाम क्षेत्राधिकारी जीआरपी कमरूल हसन ने बताया कि एसआईटी सुनील पासवान की शिकायत पर एक जालसाज टीटीई दिनेश कुमार पुत्र रामखिलावन निवासी अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून को पकड़ा गया है। उसकी निशानदेही पर 15 और फर्जी युवकों को पकड़ा गया है। यह सभी रेलवे के फर्जी दस्तावेजों से सहारे यात्रियों से वसूली करते पकड़े गए हैं। एसआईटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : सरकारी खरीद केन्द्रों के बंद होने में 5 दिन शेष

  • राजधानी लखनऊ में बैठकर मास्टर माइंड चला रहा है गिरोह 

गिरफ्तार फर्जी टीटीई मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ में पता चला है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा गिरोह चलाया जा रहा है। इस गिरोह का मास्टर माइंड मूलरुप से इटावा का रहने वाला हाल पता लखनऊ निवासी रुद्र प्रताप है।

जीआरपी क्षेत्राधिकारी कमरुल हसन ने बताया कि मास्टर माइंड रुद्र प्रताप व इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में गिरफ्तार अभियुक्तों से अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर उन्हें पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी करते हुए पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - जेब में एक रुपया कैश के बिना भी प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री सम्भव

  • इनकी हुई गिरफ्तारी 

देहरादून के नेहरू कालोनी स्थित अजबपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामखिलावन, यासिर अराफात हरिद्वार, अभिषेक फर्रुखाबाद, अंकुर कुमार ​हरिद्वार, मानस द्विवेदी कानपुर, अनुज प्रताप फर्रुखाबाद, नमित साहू कानपुर, पवन यादव बलिया, पवन गुप्ता कानपुर, जीतू यादव उन्नाव, आनन्द कुमार उन्नाव, प्रदीप ​कुमार हमीरपुर, गौरव कटियार कानपुर, ब्रिजलाल प्रयागराज, बंशगोपाल कानपुर, शिव नारायण रायबरेली को पकड़ा गया है।

इन सभी ने रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह के सम्पर्क में आए थे। सभी ने मोटी रकम देकर नियुक्ति पाने की जानकारी पूंछतांछ में दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा, जीआरपी इंस्पेक्टर अ​जीत कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक कीर्ती प्रकाश कनौजिया थाना जीआरपी, एएसआई राम आरपीएफ साथ ही अन्य जीआरपी व आरपीएफ पुलिस टीम ​शामिल रही।

यह भी पढ़ें - उप्र में 15 जून के बाद लागू होगा बाढ़ अलर्ट, कण्ट्रोल रूम को तत्काल सक्रिय करने निर्देश

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.