निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार शुरू 

विद्युत विभाग के निजीकरण के विरुद्ध विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध सभा का आयोजन किया।

Oct 5, 2020 - 16:04
Oct 5, 2020 - 18:09
 0  1
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार शुरू 

विद्युत विभाग के निजीकरण के विरुद्ध विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध सभा का आयोजन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

मुख्य अभियंता कार्यालय चिल्ला रोड के सामने समस्त अभियंता अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रातः 10 बजे से कार्य बहिष्कार कर विरोध सभा शुरू की।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर एस मिश्रा ने कहा कि निजी करण के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में लेखपाल संघ, बैंक यूनियन, रेलवे कर्मचारी संघ, किसान यूनियन, बेरोजगार तकनीकी छात्र यूनियन, लोक निर्माण संघ, सिंचाई विभाग, कर्मचारी संघ, रोडवेज कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी संघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ सहित प्रदेश के सभी आम नागरिकों ,कर्मचारी संघ ने समर्थन पत्र देकर आंदोलन को मजबूत किया है ।

इसी तरह इंजीनियर एके सविता ने कहा कि बिजली विभाग रात दिन आम नागरिकों एवं प्रदेश वासियों की सेवा करता है विद्युत विभाग ऐसा करके जन सेवा का कार्य करता है। इसलिए इसका निजीकरण करके मजदूर किसानों का उत्पीड़न बंद करें । इंजीनियर पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि निजी करण भारतीय संविधान में लोकतंत्र की हत्या है।सार्वजनिक क्षेत्रों के निजी करण से भारत में पूंजीवादी समस्या हावी हो जाएगा। सरकारी नौकरियां न रहने से शोषित व वंचित तबके की उन्नति व मुख्यधारा में आने के  समस्त मार्ग बंद हो जाएंगे।

सभा में इं. कांता प्रसाद ने कहा कि निजी करण की व्यवस्था भारतीय सामाजिक तंत्र को नष्ट कर देगी ,कार्य बहिष्कार में इंजी.के के भरद्वाज, इं. शारदा प्रसाद, इं. रवि कांत वर्मा, इं.अजय सविता, इं.वीके सिंह इं. अमित यादव इं. शत्रुघन चैहान इं.दिलीप कुशवाहा, मोहम्मद सिद्दीक अहमद, इं.योगेंद्र यादव इं. ज्ञानी ज्ञानेश कुमार इं. वीके चैधरी इं. अमित मिश्रा इं. श्याम जी मिश्रा इं. आर पी सिंह, इं.सुशील पटेल इं. राजेश श्रीवास, इं.रामपाल अवधेश यादव, आनंदपाल, कमाल अहमद ,कृष्ण कुमार, महेश, अशोक ,विजय ,राकेश ,संजय  सहित जिले के समस्त बिजली अभियंता अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0