सीबीएसई हाई स्कूल में तथागत की संचिता द्विवेदी ने बाजी मारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल परीक्षा में आज जनपद के प्रमुख स्कूलों में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी और सेंट जेवियर के अलावा तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Jul 15, 2020 - 20:59
Jul 16, 2020 - 10:17
 0  9
सीबीएसई हाई स्कूल में तथागत की संचिता द्विवेदी ने बाजी मारी
CBSE-10th Result-2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल परीक्षा में आज जनपद के प्रमुख स्कूलों में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी और सेंट जेवियर के अलावा तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें तथागत ज्ञानस्थली के बच्चों में संचिता द्विवेदी ने 98% वीमांशा मिश्रा ने 97.4% और अंकिता कुशवाहा ने 97.2% अंक हासिल कर मेधा का परचम लहराया।

विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों ने इस वर्ष भी पूरा दमखम दिखाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। शशांक यादव पुत्र अजय यादव निवासी पुलिस लाइन्स बाँदा ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर अभयराज गुप्ता ने 95.2 प्रतिशत एवं संगिनी बैंगहा ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा कई विद्यार्थियों ने विषयवार 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता, शिक्षकों व विद्यालय का सिर गर्व से ऊँचा किया है। इनमें से नागेश नन्दन बुन्देला, अम्बर कुमार प्रजापति, वेदांश गुप्ता, स्वयम् चौरसिया, शादाब मंसूरी, शालिनी सिंह, अनन्या यादव आदि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें : सीबीएससी बोर्ड में विद्यावती स्कूल ने जनपद में दिखाया दमखम

संगिनी बैंगहा ने सामाजिक विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया एवं इसी विषय में 36 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। गणित विषय में 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी में 6 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार निगम जी, डायरेक्टर  पूर्णाशीष रथ एवं प्रधानाचार्या डाॅ. संगीता लमगोड़ा ने समस्त अव्वल छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया तथा सफलता की बधाई दी।

इसी तरह सेंट जेवियर स्कूल में प्रशांत सिंह ने 96% अंक अर्जित कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा प्रभाकर त्रिपाठी ने 94% और सचिन मिश्रा ने 93% अंक अर्जित कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा प्रीति सिंह, हिमांशु पाल, रश्मि सिंह, साक्षी पाल, हरदेव कुशवाहा, अभय सिंह पटेल, फुजैल अहमद ने क्रमश: 90 से 92% तक अंक प्राप्त कर विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन किया।

सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा अनिका साहू ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। जबकि आमोद हृदयांश द्विवेदी ने 96% अंक हासिल कर दूसरा और आर्यन गुप्ता ने 94.7% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। उनके अलावा कृति सिंह , निखिल सिंह, सरल कसौधन, श्री द्विवेदी, प्रकृति प्रजापति, सौम्या जैन  व अनन्या सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 92 से 94% तक अंक प्राप्त किए।

इसी तरह आवास विकास कॉलोनी में स्थित सेंट जॉर्ज एंड स्कूल के बच्चों ने पहली बार हाई स्कूल ने परीक्षा दी और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0