नूतन ठाकुर की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने विकास दुबे मामले में डीजीपी से मांगा जवाब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा विकास दूबे मामले में भेजी गयी शिकायत पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से 06 सप्ताह में रिपोर्ट मानते हुए 02 सितम्बर, 2020 को सुनवाई की तारीख नियत की है...

Jul 14, 2020 - 16:01
Jul 14, 2020 - 16:37
 0  1
नूतन ठाकुर की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने विकास दुबे मामले में डीजीपी से मांगा जवाब
Human Rights Commission

लखनऊ

नूतन ने अपनी शिकायत में विकास के मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय तथा अतुल दूबे, उसके सहयोगी प्रभात मिश्रा तथा प्रवीण दूबे एवं विकास को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मारे जाने, विकास का घर बिना आदेश के गिराए जाने तथा उसकी पत्नी व बच्चे से किये गए बर्ताव की जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं का डीएम कार्यालय में प्रदर्शन

नूतन ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि 07 जुलाई को एसटीएफ द्वारा कानपुर से लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय लाये गए विकास दुबे के खास जय वाजपेयी के साथ या तो कोई अनहोनी की जा चुकी है या होने वाली है। यह पूरी तरह गैरकानूनी तो होगा ही, साथ ही पारदर्शिता के दृष्टिगत भी बहुत घातक व खतरनाक होगा। अब एक जय ही बचा है जो विकास दूबे के सारे राज जानता है और इस मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों एवं नेताओं की पोल खोल सकता है। ऐसे में जय के साथ कोई अनहोनी होने से सारा राज समाप्त हो जायेगा। नूतन ने कहा कि वे सच जानने कल बुधवार को एसटीएफ मुख्यालय जाएंगी।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर चीन को 4000 करोड़ का नुकसान पहुंचायेंगे भारतीय व्‍यापारी

(हिन्दुस्थान समाचार)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0