हमीरपुर : सुमेरपुर क्षेत्र के एक होटल में समोसा खाने से 13 बच्चे समेत 28 लोग बीमार

सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव में एक होटल से समोसा खरीदकर खाने से तेरह बच्चे समेत 28 लोगों की हालत बिगड़ गयी..

हमीरपुर : सुमेरपुर क्षेत्र के एक होटल में समोसा खाने से 13 बच्चे समेत 28 लोग बीमार
समोसा खाने से हुए 28 लोग बीमार

सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव में एक होटल से समोसा खरीदकर खाने से तेरह बच्चे समेत 28 लोगों की हालत बिगड़ गयी।
आनन-फानन एम्बुलेंस की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर आज सभी को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। रविवार को पुलिस ने होटल व्यवसायी को हिरासत में ले लिया है।
सुमेरपुर क्षेत्र के देवगांव के बस स्टैंड में कल्लू का होटल है जो समोसा आदि बनाकर बेचता है। गांव के 20 परिवारों के लोग समोसा ले गए और करीब 28 लोगों ने समोसा खाया तो सभी की हालत बिगड़ गई। सभी को उल्टी होने के साथ ही सर दर्द व चक्कर आ रहे थे। यह देखा लोग घबरा गए कि यह क्या हो रहा है।
ग्राम प्रधान गोपाल सिंह के माध्यम से इसकी सूचना 108 नंबर को दी गयी तब सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमेरपूर ले जाया गया और सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हे सदर अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिसमे काफी लोगों को राहत मिली है किन्तु आधा दर्जन बच्चों का अभी भी उपचार चल रहा है।
बीमार लोगों ने रविवार को बताया कि समोसे खाए थे उसी वजह से तबीयत बिगड़ गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो समोसा एक दिन पहले के थे या फिर कोई कीड़ा आदि गिर जाने से समोसे हानिकारक साबित हुए हैं। बताया जाता है कि 112 नंबर की पुलिस कल्लू होटल वाले को पूछताछ के सुमेरपूर ले आई है। क्या कार्यवाही होती है वक्त पर पता चलेगा।
 
जिन लोगों की हालत समोसा खाने से बिगड़ी है उनमें बृजेश पुत्र जयराम 26 वर्ष,  शिव लाल पुत्र मटरु, 75 वर्ष,  बच्चू पुत्र दनकवा 65 वर्ष, बाबूलाल पुत्र मंगलिया 66 वर्ष, लालू पुत्र हरिशंकर 23 वर्ष, अनुप्रिया पुत्री सोनू डेढ़ वर्ष, रोहित पुत्र वीर प्रसाद 26 वर्ष,  रितु पुत्र रोहित 24 वर्ष, अनुसुइया पुत्र वीर प्रसाद 17 वर्ष, आकाश पुत्र संदीप 13 वर्ष, पंकज पुत्र रतन 16 वर्ष,  कुशा पत्नी धर्मेंद्र 24 वर्ष, आकांक्षा पुत्री राम कुमार 20 वर्ष,  छोटू पुत्र चंद्रपाल 14 वर्ष,  गुड़िया पुत्री हरिकिशन 12 वर्ष, राम जी पुत्र राजा मोहन 20 वर्ष, अंजलि पुत्री कैलाश 8 वर्ष, जगदंबा पुत्री उदय भान 16 वर्ष, रूबी पत्नी गंगा प्रकाश 22 वर्ष,  योगेश पुत्र जगजीवन 13 वर्ष,  प्रतिमा पुत्री जगजीवन 19 वर्ष, राकेश पुत्र जगजीवन 20 वर्ष,  काजल पुत्री जानकी प्रसाद 6 वर्ष, लक्ष्मी पुत्री जानकी प्रसाद 8 वर्ष,  ईशु पुत्र जानकी प्रसाद 5 वर्ष,  इशांत पुत्र जानकी प्रसाद 3 वर्ष, बबली पत्नी जानकी प्रसाद 28 वर्ष, करण वीर पुत्र उदय भान 8 वर्ष शामिल है।
इनमें 7 बालिकाएं हैं 13 बच्चे, 13 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हे किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0