24 घंटे के भीतर तीन शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जनपद में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इनमें एक युवती समेत तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस..

24 घंटे के भीतर तीन शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बांदा, जनपद में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इनमें एक युवती समेत तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस सभी मामलों की गहनता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन रोड स्थित कुचेंदू मोड़ के पास बुधवार शाम एक अज्ञात युवती का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। खेत मालिक आसाराम के बटाईदार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो सकी है।

मरका थाना क्षेत्र के बाकल गांव में शुक्रवार सुबह एक नाले में बोरे में भरा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत गांव के चौकीदार को सूचना दी, जिसने पुलिस को जानकारी दी। मरका थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र और काजी टोला पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंका गया है।

नरैनी कस्बे के देविन नगर मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक युवक का शव नाली के पास लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अतर्रा कस्बे के लालथोक मोहल्ला निवासी दुर्गेश तिवारी (30) पुत्र सुदामा तिवारी के रूप में हुई। वह अपने दोस्त पप्पू की बारात में नरैनी आया था। सुबह उसका शव नाली के पास पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच कर शव को कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के शराब के नशे में गिरने से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था और मजदूरी करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

इन तीनों घटनाओं से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। हालांकि, अब तक तीनों मामलों में किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को शक है कि युवती और बोरे में मिले शव के पीछे हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। बबेरू क्षेत्र में मिली अज्ञात लाशों के सिलसिले में क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। जल्दी ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0