भदई अमावस्या मेले को लेकर बाँदा में रूट डायवर्जन लागू

भदई अमावस्या मेले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है...

Aug 22, 2025 - 11:20
Aug 22, 2025 - 11:26
 0  129
भदई अमावस्या मेले को लेकर बाँदा में रूट डायवर्जन लागू
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बांदा। भदई अमावस्या मेले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह व्यवस्था 21 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन ने बताया कि बांदा से चित्रकूट जाने वाले भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर चित्रकूट जा सकेंगे।

निर्धारित रूट डायवर्जन के अनुसार—

  • कबरई, मटौंध, बांदा, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, चित्रकूट मार्ग पर श्रद्धालुओं और उनके वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

  • हल्के वाहन बांदा-बिसंडा- पहाड़ी मार्ग अथवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर आसानी से चित्रकूट आ-जा सकेंगे।

  • बांदा से प्रयागराज जाने वाले वाहन बांदा-बेंदाघाट-फतेहपुर मार्ग से होकर गुजरेंगे।

  • प्रयागराज से बांदा, महोबा और हमीरपुर आने वाले वाहन फतेहपुर-बेंदाघाट-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।

  • महोबा से बांदा होकर प्रयागराज जाने वाले वाहन कबरई से खन्ना होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से बेंदाघाट की ओर जाएंगे।

वहीं, बांदा से कालिंजर, चिल्ला, हमीरपुर, बेंदाघाट, बबेरू और बिसंडा की ओर यातायात सामान्य दिनों की तरह सुचारू रहेगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बांदा, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा तथा गिरवां मार्ग पूरी तरह श्रद्धालुओं और उनके छोटे वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगे। इन मार्गों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट मेले की ओर बढ़ रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0