बांदा में गणेश महोत्सव की तैयारियाँ शुरू, 80 पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा
केन्द्रीय गणेश महोत्सव समिति की प्रथम बैठक महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई...

बांदा। केन्द्रीय गणेश महोत्सव समिति की प्रथम बैठक महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी अशोक ओमर ने की, जिसमें गणेश उत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। इस बार शहर में 80 पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
समिति के प्रमुख संरक्षक एवं विहिप के प्रांतीय पदाधिकारी चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि समिति की द्वितीय बैठक 25 अगस्त को रामलीला मैदान प्रांगण में आयोजित होगी, वहीं 26 अगस्त को समिति द्वारा गणेश उत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ ‘भोलू’ ने बताया कि 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव प्रारंभ होगा। नगर में इस अवसर पर लगभग 80 गणेश पंडाल स्थापित किए जाएंगे, जिनका विसर्जन 11वें दिन यानी 6 सितम्बर को धूमधाम से किया जाएगा। बैठक का संचालन महेन्द्र धुरिया ‘शंभु’ ने किया। उन्होंने सभी समिति अध्यक्षों से आग्रह किया कि उत्सव की भव्यता और अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें। समिति के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
बैठक में भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह, लव सिन्हा, रजत रावत, दीपक गुप्ता, सुलभ सहगल, बदलेश सिंह, विमल निगम, बाबूराम निषाद, सूरज सोनी, शैलेन्द्र वर्मा, जीतू तिवारी, सचिन सोनकर, छोटू धुरिया, मणि शंकर रूपालिया और अर्जित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






