संदिग्ध मुठभेड़ में चित्रकूट के पूर्व एसपी सहित 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

इनामी डकैत गौरी यादव के साथी भालचंद्र को एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस द्वारा संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर करने के मामले में विशेष न्यायाधीश..

संदिग्ध मुठभेड़ में चित्रकूट के पूर्व एसपी सहित 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
फाइल फोटो

इनामी डकैत गौरी यादव के साथी भालचंद्र को एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस द्वारा संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर करने के मामले में विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र चित्रकूट कोर्ट ने 156(3) के तहत तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल और एसटीएफ के पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं।

बीते 31 मार्च को चित्रकूट पुलिस और एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को गौरी यादव का सक्रिय सदस्य बना मुठभेड़ में ढेर करने का दावा किया था। ,घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस और एसटीएफ के मुठभेड़ पर सवाल खड़े कर बताया  एनकाउंटर, को फर्जी बताया था । बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध में पुलिस ने इनामी डकैत गौरी यादव के साथी भालचंद्र संदिग्ध एनकाउंटर में मार गिराया था।

यह भी पढ़ें - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा चित्रकूट के लिए खोला सौगातों का पिटारा

यह भी पढ़ें - राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का मजेदार टीजर जारी

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1