यात्रीगण कृपया ध्यान दें : जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन इसी अगस्त से लखनऊ होकर चलेगी

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन..

Aug 17, 2022 - 02:51
Aug 17, 2022 - 03:06
 0  1
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन इसी अगस्त से  लखनऊ होकर चलेगी

लखनऊ,

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त (शुक्रवार) को एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया है। इससे उत्तर प्रदेश से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त को गोरखपुर स्टेशन से एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : फतेहपुर से अयोध्या व चित्रकूट के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से शुक्रवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 11:32 बजे, बस्ती से दोपहर 12:03 बजे, गोंडा से 01:30 बजे होते हुए शाम 04:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह स्पेशल ट्रेन शाम 04:25 बजे चलकर शाहजहांपुर से 07:02 बजे, बरेली से रात 08:20 बजे, मुरादाबाद से 10 बजे, लक्सर से 12:10 बजे, रुड़की से 12:32 बजे, सहारनपुर से 01:15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01:47 बजे, अम्बाला कैंट से 02:45 बजे, लुधियाना से सुबह 05:40 बजे, जलंधर कैंट से सुबह 06:40 बजे, पठानकोट कैंट से 08:40 बजे और कठुआ से 09:17 बजे छूटकर जम्मूतवी पूर्वाह्न 11:50 बजे पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त को गोरखपुर स्टेशन से एक फेरे के लिए किया जाएगा। जम्मूतवी जाने के लिए वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियाें को इस ट्रेन में कन्फर्म सीटें मिल सकेंगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 06,स्लीपर की 11 और एसी थर्ड की 04 बोगियां लगेंगी।

दरअसल, माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग चल रही है। बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में तो लम्बी वेटिंग के कारण आए दिन रिग्रेट की स्थिति हो गई है। इस कारण यात्रियों को वेटिंग के टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं। अमरनाथ एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पहुंच कर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें - ट्रक में फंसकर सतना से फतेहपुर पहुंचा 15 फिट का अजगर

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2