बांदा में रिश्तों का कत्ल : शराब के नशे में बेटे ने की पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलकुम्हारी में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई...

Aug 9, 2025 - 10:23
Aug 9, 2025 - 10:26
 0  255
बांदा में रिश्तों का कत्ल : शराब के नशे में बेटे ने की पिता की हत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलकुम्हारी में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। घरेलू विवाद के चलते शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने ही पिता की चाकू और फरसे से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े : झाँसी : लोकगीत जीवंत थे, हैं और रहेंगे : मालिनी अवस्थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलकुम्हारी गांव निवासी नंदलाल (उम्र लगभग 60 वर्ष) का अपने बड़े पुत्र होरीलाल से किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम यह विवाद उस समय हिंसक रूप ले बैठा जब नशे में धुत होरीलाल ने अचानक अपने पिता पर चाकू और फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नंदलाल को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे बेटे होरीलाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार (फरसा और चाकू) भी बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़े : जालौन : ड्रोन संचालन को दिशा-निर्देश जारी किए, बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर होगी गैंगस्टर की कार्यवाही

इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक माविस टक ने बताया कि कुलकुम्हारी गांव से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक के पुत्र होरीलाल ने ही घरेलू विवाद के चलते उस पर जानलेवा हमला किया था। परिजनों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0