मप्र में जमकर बरस रहा मानूसन, 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है...

Jul 14, 2025 - 10:43
Jul 14, 2025 - 10:46
 0  56
मप्र में जमकर बरस रहा मानूसन, 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों और तालाबों का जलस्‍तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग का अलर्ट, उप्र की राजधानी समेत 60 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने सोमवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) का असर देखने को मिलेगा। कुल 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें से 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार और अलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में मौसम बना जानलेवा, बिजली गिरने और डूबने से कई मौतें

प्रदेश के 4 जिले छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं। रविवार को इन जिलों के कई गांव बाढ़ में घिरे रहे। रविवार को गुना में 9 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। श्योपुर में सवा इंच, खरगोन-टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा जबकि पचमढ़ी में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर, बालाघाट, शाजापुर, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा समेत कई जिलों में भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर बना रहा। रात में भी पानी गिरा। वहीं, छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। जबकि खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया। छतरपुर-पन्ना जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। बिजली के 6 खंभे बह जाने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0