मौसम विभाग ने उप्र के 48 जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे के मध्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 48...

Jul 12, 2025 - 13:44
Jul 12, 2025 - 13:47
 0  177
मौसम विभाग ने उप्र के 48 जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट

प्रयागराज। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे के मध्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 48 जिलों में मेघगर्जन और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े : बाँदा : 24 घंटे में केन नदी का जलस्तर दो मीटर बढ़ा, खतरे के निशान के करीब

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ की ओर से जारी माैसम पूर्वानुमान काे लेकर उप्र के आधे से अधिक जिलाें के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ माैसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उप्र की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, कन्नौज, हरदोई, फरुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, ललितपुर, झांसी, जालौन, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, गौतमबुद्धनगर, श्रावस्ती, बस्ती, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, आजमगढ़ सहित आस पास के अन्य जिलाें में अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने के साथ मेघगर्जन हाे सकता है। इसके साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : नगदी व जेवरात लेकर पांच बच्चों की मां दो बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के संग हुई फुर्र

माैसम वैज्ञानिक ने ग्रामीण इलाकाें में धान की राेपाई के दाैरान आकाशीय बिजली काे लेकर सावधान रहने की अपील की है। उन्हाेंने कहा कि

बारिश के दाैरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक हाेती है, ऐसे में मवेशियाें काे लेकर चराने और खेत आदि में काम करने वाले किसान भाई सर्तकता बरते और बारिश या मेघर्गजन हाेने पर सुरक्षित स्थानाें में रहे, ताकि किसी भी अनहाेनी से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0