दिल्ली से बड़ी खबर : 26 दिसंबर से रेल किराए में इजाफा

रेलवे यात्रियों के लिए अहम सूचना है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री...

Dec 21, 2025 - 15:54
Dec 21, 2025 - 15:54
 0  33
दिल्ली से बड़ी खबर : 26 दिसंबर से रेल किराए में इजाफा

मेल, एक्सप्रेस व एसी ट्रेनों का सफर होगा महंगा, जनरल यात्रियों को आंशिक राहत

दिल्ली। रेलवे यात्रियों के लिए अहम सूचना है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री किराए में वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी मेल, एक्सप्रेस, नॉन-एसी और एसी श्रेणी की ट्रेनों पर लागू होगी, जबकि मेमो ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे के अनुसार मेल, नॉन-एसी और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। वहीं सामान्य (जनरल) ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ेगा। हालांकि जनरल श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।

एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी झटका लगा है, जहां 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को लगभग 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय और मेमो ट्रेनों के किराए में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय संचालन लागत और सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 26 दिसंबर से नए किराए लागू होते ही यात्रियों को बढ़ी हुई दरों पर टिकट लेना होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0