फर्जी आयुष्मान का लाभ उठाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सांसद

झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक...

Aug 23, 2025 - 11:50
Aug 23, 2025 - 11:53
 0  20
फर्जी आयुष्मान का लाभ उठाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :  सांसद

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद बिकेंगे अमेज़न-फ्लिपकार्ट पर

झांसी। झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में घंटों चली विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की मंशा गरीबों तक सीधा लाभ पहुँचाने की है, ऐसे में योजनाओं का लाभ किसी भी पात्र व्यक्ति से वंचित न हो। सांसद ने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय कार्यों व लक्ष्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि योजनाओं का समयबद्ध सत्यापन और क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं में अनावश्यक देरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग

सांसद ने कहा कि जिले में मनरेगा के तहत वर्ष 2025-26 में 9 हजार श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का रोस्टर जारी करते हुए पात्र लाभार्थियों का चयन शीघ्र करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे और छुट्टा गोवंश दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। उन्होंने तत्काल मरम्मत, अवैध कट बंद करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कैटल कैचर की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। बिजली व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। सांसद ने सब स्टेशन निर्माण और क्षमता वृद्धि की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि अब तक 10 में से 7 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, शेष कार्य जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हर घर पेयजल योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। पाइपलाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कर आवागमन योग्य बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, विधायक प्रतिनिधि दीपक कठैल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गंदगी व निजी अस्पतालों में दलाली का मुद्दा उठाया। एमएलसी रमा निरंजन ने नए मकानों में बिजली कनेक्शन में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए। शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने लगातार कटौती पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों और सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक का संचालन सीडीओ जुनैद अहमद ने किया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी सहित पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

महिलाओं के उत्पाद ऑनलाइन बेचने की तैयारी

बैठक के दौरान सांसद ने स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उन्हें जेम पोर्टल पर पंजीकृत कराने और अमेज़न व फ्लिपकार्ट के माध्यम से विपणन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही जलविहार मेले में उन्हें मुफ्त स्थान उपलब्ध कराने की बात कही। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सुझाव दिया कि समूह के उत्पादों का कॉपीराइट कराया जाए, जिससे बिक्री में आसानी होगी।

यह भी पढ़े : बाँदा : जंगल में छिपी थी ‘मिनी फैक्ट्री’, बरामद हुए ढेरों अवैध हथियार

फर्जी आयुष्मान पर होगी कार्रवाई

बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान ललितपुर में आशा कार्यकर्ता द्वारा फर्जी कार्ड बनाए जाने का मामला सामने आने पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि झांसी में ऐसा कोई मामला सामने आया तो संबंधित पर सीधे जेल भेजने की कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश से आने वाले मरीजों का इलाज रोकने वाले अस्पतालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0