बाँदा : जंगल में छिपी थी ‘मिनी फैक्ट्री’, बरामद हुए ढेरों अवैध हथियार

थाना बबेरु पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है...

Aug 22, 2025 - 17:10
Aug 22, 2025 - 17:11
 0  158
बाँदा : जंगल में छिपी थी ‘मिनी फैक्ट्री’, बरामद हुए ढेरों अवैध हथियार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा। थाना बबेरु पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित तमंचे, कारतूस तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी अवैध शस्त्र निर्माण के मामले में जेल जा चुका है।

क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह ने आज बताया कि गुरुवार, 21 अगस्त की शाम गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम निभौर के गड़रा नाला पार शहीदन डेरा के पास जंगल में अवैध तमंचों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते समय दबोच लिया।

मौके से 05 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 01 अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। इसके अलावा धौंकनी, छेनी, नोहाई, हथौड़े, आरी, रेती, स्प्रिंग, ब्लेड, बाट आदि सहित बड़ी मात्रा में शस्त्र निर्माण के उपकरण भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामभजन निषाद पुत्र देवलाल निषाद निवासी तरसियन डेरा, मजरा निभौर थाना बबेरु जनपद बांदा के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में भी अवैध शस्त्र निर्माण के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अवैध तमंचों का निर्माण कर बांदा सहित आसपास के जनपदों में 5 से 6 हजार रुपये प्रति तमंचा बेचता था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि अभियुक्त द्वारा किन-किन लोगों को शस्त्रों की आपूर्ति की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है और अवैध हथियारों के नेटवर्क को चिन्हित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0