जालौन : कुठौंद थाना इंचार्ज अरुण कुमार राय का सरकारी आवास में खून से लथपथ शव मिला, मौत पर उठे सवाल
जालौन जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब कुठौंद थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय का खून से लथपथ शव उनके सरकारी आवास में मिला...
जालौन। जालौन जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब कुठौंद थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय का खून से लथपथ शव उनके सरकारी आवास में मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े : भारत निर्वाचन आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाई, अब 11 दिसंबर तक भर सकेंगे गणना प्रपत्र
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फिलहाल आत्महत्या के एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों ने कमरे की स्थिति, हथियार और घटनास्थल से अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच हेतु बुलाया।
हालाँकि, परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए स्पष्ट आरोप लगाया है कि यह हत्या है। परिजनों का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मानसिक रूप से परेशान नहीं थे और उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया होगा।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट से BLOs को बड़ी राहत
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर निष्पक्ष जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
