भारत निर्वाचन आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाई, अब 11 दिसंबर तक भर सकेंगे गणना प्रपत्र
भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR/SIR) में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी है...
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR/SIR) में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि, जो पहले 4 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, उसे बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : केन–बेतवा लिंक पर काम शुरू होने का हवाला देकर बांदा को मिला ‘जीरो’ बजट
निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके बाद दावा–आपत्ति की अवधि 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक रहेगी, जिसमें नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन या हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
दावा–आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट से BLOs को बड़ी राहत
निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक प्रपत्र अवश्य भरें तथा मतदाता सूची में अपने नाम की स्थिति सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी या सहायता के लिए आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
