जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों के रोके वेतन

जिला अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को जिला अस्पताल का...

Nov 7, 2024 - 05:13
Nov 7, 2024 - 05:16
 0  11
जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों के रोके वेतन

जालौन। जिला अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुबह 8 बजे अस्पताल के ओपीडी, पर्चा काउंटर, वार्ड, पैथोलॉजी, फिजियोथैरेपी वार्ड, इमरजेंसी सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक, टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, जिनमें डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपक आर्य, डॉ. केपी सिंह, डॉ. शिवेश वर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल और रेडियोलॉजिस्ट सौरव कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। लगभग 30 मिनट बाद इन सभी डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़े : झाँसी, ललितपुर समेत उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बनेंगे नए बाल संरक्षण गृह

इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि देरी से आने वाले डॉक्टरों को चेतावनी दी जाए और उन्हें समय से कक्ष में उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करने का आदेश दिया जाए। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे वार्ड में ताला लगे होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिया कि इन वार्डों में ताला न लगे और डॉक्टर समय से वार्ड में उपस्थित हों। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने सफाई इंचार्ज और सीएमएस को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ व सीएमएस को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की नसीहत दी। वहीं, इस दौरान जन औषधि केंद्र भी बंद पाया गया। इसके इंचार्ज को फटकार लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान फिजियोथैरेपी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा न होने पर सीएमएस को तत्काल कैमरा स्थापित करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : जालौन : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूमों की जिंदा जलकर हुई मौत 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0