ITI बाँदा दीक्षांत समारोह : प्रवीण सिंह बोले- 'स्किल इंडिया' से साकार हो रहा 'विकसित बुंदेलखंड' का सपना

श्रम एव जयते, श्रम एव पूज्यते के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बाँदा...

Oct 5, 2025 - 18:09
Oct 5, 2025 - 18:21
 0  24
ITI बाँदा दीक्षांत समारोह : प्रवीण सिंह बोले- 'स्किल इंडिया' से साकार हो रहा 'विकसित बुंदेलखंड' का सपना

बाँदा। श्रम एव जयते, श्रम एव पूज्यते के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बाँदा में आज दीक्षांत समारोह (मेधावियों के सम्मान समारोह) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए प्रवीण सिंह (बुन्देलखण्ड यूथ फाउंडेशन) ने 'स्किल इंडिया' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह स्वप्न 'विकसित बुंदेलखंड' के रूप में अब मजबूत आधार ले रहा है।

समारोह में संस्थान के मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इन युवाओं के कौशल और समर्पण को देखकर यह स्पष्ट है कि वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये सभी छात्र 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना अभूतपूर्व योगदान देंगे।

उन्होंने छात्रों के इस मुकाम तक पहुँचने के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों को भी हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और समर्पण ने ही इन छात्रों को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है।

समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि ने सभी मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु सिंह और भाजयुमो जिला महामंत्री शशांक सिंह परमार भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0