चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट, मंदाकिनी नदी उफान पर

जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी...

Jul 17, 2025 - 18:21
Jul 17, 2025 - 18:25
 0  476
चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट, मंदाकिनी नदी उफान पर

चित्रकूट। जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे जिले में बाढ़ की आशंका और गहरा गई है।

यह भी पढ़े : बीटेक में रिकॉर्ड पंजीकरण, ए.के.टी.यू. को शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता

एहतियातन प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर बुला लिया है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कई स्थानों पर पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़े : दक्षिण व पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे हल्की से भारी वर्षा की संभावना

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से नदी या जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही जरूरी सामग्री तैयार रखने व प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1