बीटेक में रिकॉर्ड पंजीकरण, ए.के.टी.यू. को शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) और उससे सम्बद्ध संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीटेक पाठ्यक्रम में पंजीकरण...

Jul 17, 2025 - 17:06
Jul 17, 2025 - 17:11
 0  19
बीटेक में रिकॉर्ड पंजीकरण, ए.के.टी.यू. को शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सफलता

लखनऊ।डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) और उससे सम्बद्ध संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीटेक पाठ्यक्रम में पंजीकरण का रिकॉर्ड बना है। इस वर्ष यूपीटीएसी 2025 के माध्यम से पहली बार 79,000 अभ्यर्थियों ने बीटेक में दाखिले हेतु पंजीकरण कराया है, जो विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

कुलपति प्रोफेसर जे.पी. पांडे ने जानकारी दी कि बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हुई। पंजीकरण के अंतिम दिन ही करीब 79,000 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 75,000 से अधिक ने शुल्क भी जमा कर दिया है

यह भी पढ़े : दक्षिण व पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे हल्की से भारी वर्षा की संभावना

उन्होंने बताया कि यह संख्या बीते वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। सत्र 2024-25 में 52,030 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 48,761 ने फीस जमा की थी, जबकि सत्र 2023-24 में केवल 43,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, और इनमें बीटेक के लिए 33,800 अभ्यर्थी थे।

प्लेसमेंट में भी मिली सफलता
इसी के साथ एकेटीयू के लिए प्लेसमेंट के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है। विश्वविद्यालय के 23 छात्रों को ‘फ्यूचर गुरुकुल’ में कोडिंग और कंप्यूटर ट्रेनर के पद पर कैंपस प्लेसमेंट मिला है। इससे तकनीकी शिक्षा में विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता और बढ़ी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय की विधि संकाय को मिली राष्ट्रीय मान्यता
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के लिए भी गर्व का अवसर है। विश्वविद्यालय की विधि संकाय को 'आउटलुक-आईसीएआरई' रैंकिंग 2025 में देश के टॉप 13 सरकारी विधि संस्थानों में शामिल किया गया है, और 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े : बाँदा में टेक्सटाइल स्किल सेंटर और महिला गारमेंट यूनिट की उठी माँग, केंद्रीय राज्य मंत्री को सौंपा गया मांगपत्र

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए सम्मानजनक उपलब्धि है। विधि संकाय अध्यक्ष प्रो. बी.डी. सिंह ने बताया कि पाठ्यक्रम में नवाचार, व्यावसायिक प्रशिक्षण और शोध को प्राथमिकता देने का यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0