सदगुण और आदर्श ही जीवन का मूल आधार है - डॉ अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज
नगर के चोपड़ा मंदिर में चल रही हनुमान कथा के पांचवें दिन कथा वाचक ने भगवान हनुमान की अपने आदर्श श्री राम भगवान...
राठ(हमीरपुर)। नगर के चोपड़ा मंदिर में चल रही हनुमान कथा के पांचवें दिन कथा वाचक ने भगवान हनुमान की अपने आदर्श श्री राम भगवान के प्रति अपने सद्गुण,समर्पण व आदर्श पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसे श्रोता झूमने लगे।
कथावाचक पंडित अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने बताया कि देवी सीता की खोज में निकले भगवान श्री राम से हनुमान ने भेंट कर उनकी सहायता करते हुए अग्नि को साक्षी मान वानर बलि का वध कर सुग्रीव राज्य दिलाने का आशीर्वाद दे उनकी मित्रता कराई।
इसके बाद बाली के पुत्र अंगद का राज्याभिषेक कर उसको उत्तराधिकारी बनाया। उन्होंने सुन्दरकाण्ड लीला पर प्रकाश डालते हुये बताया कि साधुओं की श्राप से अपना बाल व प्रदर्शन को चुके भगवान हनुमान को जामवंत ने उनकी शक्ति से अवगत करा समुद्र लांघने में सहायता की।उन्होंने बताया कि हनुमान जी के जीवन में शान और सद्गुणो का अथाह सागर विद्यमान है, अगर आपके जीवन में सद्गुण नहीं है तो आपके ज्ञान की कोई कीमत नहीं है।हनुमान जी तो जीवन के आदर्श है।
इस दौरान मुख्य यजमान वंदना देवेश मिश्रा, पूर्व विधायक डॉ. अम्बेश कुमारी,आदित्य अवस्थी, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, रमाकांत कुटार, भाजपा नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र गाँधी, अनुज सक्सेना, राजदीप पंडित, सुरेश सोनी, राम अवतार साहू, अपर्णा अग्रवाल, प्रशांत बुधौलिया उर्फ गुड्डन महाराज, चौपरा मन्दिर से समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम बुधौलिया सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
