कुरारा में ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय विकास खंड कार्यालय में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था का विरोध...

Dec 6, 2025 - 12:17
Dec 6, 2025 - 12:24
 0  5
कुरारा में ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कुरारा/हमीरपुर। स्थानीय विकास खंड कार्यालय में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह विरोध उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।

अधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग की योजनाओं को धरातल पर लागू करने में विभागीय ग्राम सचिव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन वर्तमान में बिना संसाधन के अन्य विभागों के कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग रखी कि क्षेत्र पंचायत समेत अन्य विभागों में भी समान उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए। साथ ही यह भी बताया कि एक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास एक से अधिक ग्रामों का चार्ज होता है, ऐसे में प्रत्येक गांव में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी अधिकारियों ने विकास खंड कार्यालय के सामने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जताई। इस मौके पर ओमप्रकाश प्रजापति, जमाल अहमद, नीरज सचान, शिखा, निशा, महेश साहू, आशीष कुमार, बलजीत कुमार, विपिन यादव, बृजेश शुक्ला, मधु गुप्ता और नसीम अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0