सुनील शर्मा बने कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष
कर अधिवक्ता संघ का वर्ष 2026-28 के चुनाव की प्रक्रिया सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें निरविरोध सुनील कुमार शर्मा...
राठ (हमीरपुर)। कर अधिवक्ता संघ का वर्ष 2026-28 के चुनाव की प्रक्रिया सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें निरविरोध सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट (राठ) को अध्यक्ष, सुभान खां एडवोकेट (मौदहा) को महामंत्री एवं सीएल कुशवाहा एडवोकेट को उपाध्यक्ष, राजेश ओमर एडवोकेट को कोषाध्यक्ष निवार्चित घोषित किया गया। जिसमें कर अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे। मीटिंग एवं चुनाव सम्पन्न के बाद विगत दिवस हमीरपुर उपायुक्त कृष्णप्रकाश वाणिज्य कर राज्य कर की माता का स्वर्गवास हो जाने पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
