पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार बरामद की चोरी की बाइकें
जरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त कर रहे अन्तरराज्यीय गिरोह के चार लोगों को दबोच लिया...
राठ(हमीरपुर)। जरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त कर रहे अन्तरराज्यीय गिरोह के चार लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से उन्होंने चोरी की चौदह बाइकें बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जरिया थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में सीओ सरीला के पर्यवेक्षण में उन्होंने थाना पुलिस व एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त कर रहे चार लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से उन्होंने ग्राम रिगवारा कला में रखी चोरी की 14 बाईके बरामद की। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम हरीमोहन राजपूत पुत्र जयकरण निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ, हिमांशु सेन पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम अमूंद, राहुल पुत्र टीकाराम अहिरवार निवासी ग्राम न्युलीबासा थाना जलालपुर व गुलाम वारिश पुत्र मुहम्मद जलील निवासी ग्राम सिचौली पुरवा थाना मौदहा बताया।
पुलिस के इस अभियान में जरिया थाना के एसआई शांतनु चतुर्वेदी, एसआई दिलीप श्रीवास्तव, एसआई रोहित यादव, एसआई मानवेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, अभिनव प्रताप, धनेश कुमार, ब्रजेश यादव, सूरज सिंह के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक सचिन शर्मा, अतुल कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, रवि कुमार व शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
