जन्मोत्सव पर विधायक प्रतिनिधि ने गरीबों में बांटे कंबल
क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने अपने जन्मोत्सव के अवसर पर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए नगर के गरीब...
राठ में भरत अनुरागी ने 300 जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण
राठ (हमीरपुर)। क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने अपने जन्मोत्सव के अवसर पर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए नगर के गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जानकारी के अनुसार, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने अपने जन्मदिन पर लगभग 300 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का आशीर्वाद लेकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, असहाय और निर्बल वर्ग की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे कार्यों से आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है।
उन्होंने आगे कहा कि जन्मदिन जैसे अवसरों को सेवा और सद्भाव के कार्यों के साथ मनाया जाना चाहिए, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी सहित कई गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
