विश्व मृदा दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन
स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में कृषक-वैज्ञानिक संवाद एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया...
कुरारा/हमीरपुर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में कृषक-वैज्ञानिक संवाद एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। भौली रोड स्थित राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक हमीरपुर डॉ. प्रमोद कुमार ने की। उन्होंने मृदा संरक्षण को भविष्य की कृषि के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत ने मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए समेकित उर्वरकों का संतुलित उपयोग आवश्यक है। वहीं डॉ. शालिनी ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जीवांश तत्वों एवं हरी खाद—जैसे सनई व ढैंचा—से खेतों की उर्वरता बढ़ाने के उपाय बताए। इस अवसर पर अध्यक्ष, जनपदीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला हमीरपुर अंशुल सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एन. के. यादव, डॉ. एस. पी. एस. सोमवंशी, तथा कृषि विभाग से सुरेश कुमार, मनीष सिंह, संदीप सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानों को मिट्टी परीक्षण, उर्वरक प्रबंधन और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
