तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किसान की मौत, बस का कर रहा था इंतजार

चिकासी थाना क्षेत्र के रहंक बम्बी के पास मंगलवार काे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे एक किसान को तेज रफ्तार...

Jul 8, 2025 - 19:08
Jul 8, 2025 - 19:12
 0  29
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से किसान की मौत, बस का कर रहा था इंतजार

हमीरपुर। चिकासी थाना क्षेत्र के रहंक बम्बी के पास मंगलवार काे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे एक किसान को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े : एसडीजी रैंकिंग में यूपी 29वें से 18वें स्थान पर, देश में सबसे तेज़ प्रगति वाला राज्य बना

जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के चिकासी थाना अंतर्गत रहंक गाँव का निवासी 58 वर्षीय किसान नाथूराम पुत्र मुन्नीलाल खंगार जो कि अपनी रिश्तेदारी में उरई जाने के लिए मंगलवार को दोपहर रहंक बम्बी पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान राठ की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार कर उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उरई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि नाथूराम खेती-किसानी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0