जर्जर सड़कों से बढ़ रहा हादसों का खतरा

क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें—सरसई–भैंसापाली मार्ग और टोडरपुर–उदनपुर मार्ग—अपनी जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों के लिए मुसीब...

Dec 10, 2025 - 18:02
Dec 10, 2025 - 18:04
 0  3
जर्जर सड़कों से बढ़ रहा हादसों का खतरा

सरसई–भैंसापाली व टोडरपुर–उदनपुर मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीण परेशान

कुरारा (हमीरपुर)। क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कें—सरसई–भैंसापाली मार्ग और टोडरपुर–उदनपुर मार्ग—अपनी जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी हैं। सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के चलते आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और आवागमन बेहद कठिन हो गया है। दोनों मार्गों की हालत इतनी खराब है कि सड़क का अस्तित्व ही लगभग समाप्त हो गया है।

चार किमी तक सड़क बनी खतरे की राह

सरसई–भैंसापाली मार्ग लगभग 4 किलोमीटर तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों को हर दिन जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। बीच सड़क में बने गहरे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार वाहन फंस जाते हैं, फिसलकर गिर जाते हैं और लोग घायल हो जाते हैं।

ग्रामीण अरविन्द कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, मातादीन पाल, सुरेंद्र अहिरवार सहित कई लोगों ने बताया कि सड़क की हालत दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हो रही।

टोडरपुर–उदनपुर मार्ग की दशा भी बदहाल

टोडरपुर–उदनपुर मार्ग भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क करीब दस वर्ष पूर्व मंडी परिषद द्वारा बनाई गई थी, लेकिन नियमित रखरखाव न होने से अब यह गड्ढों के रूप में बदल गई है।

ग्रामीण कृष्ण कुमार कुशवाहा, नारायण यादव (प्रधान प्रतिनिधि), राजू, अंकित, लाल जी गुप्ता, राधेश्याम ने बताया कि बारिश के मौसम में हालत और बिगड़ जाती है। कीचड़ व पानी भर जाने से लोगों को कस्बा और मुख्यालय तक पैदल सफर करना पड़ता है। स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग

दोनों सड़कों की बिगड़ती हालत से परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0