नगर पंचायत सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित

स्थानीय नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बूथ संख्या 41 से 49 तक के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की एक महत्वपूर्ण बैठक...

Jan 5, 2026 - 19:16
Jan 6, 2026 - 10:39
 0  7
नगर पंचायत सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित

बूथ संख्या 41 से 49 तक की एसआईआर अंतिम रिपोर्ट की गई प्रस्तुत

कुरारा (हमीरपुर) | स्थानीय नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बूथ संख्या 41 से 49 तक के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त करना रहा।

बैठक में उपस्थित पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि ने सभी संबंधित बीएलओ से एसआईआर की अंतिम रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस निर्देश के क्रम में सभी बीएलओ ने अपनी-अपनी एसआईआर रिपोर्ट बैठक के दौरान प्रस्तुत की। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक अभिलेखों का अवलोकन भी किया गया।

इस अवसर पर बीएलए रहीस अहमद, जिला सचिव सपा, रामकुमार, संदीप यादव, जगभान, जितेंद्र प्रजापति सहित अन्य बीएलए एवं संबंधित लोग मौजूद रहे। बैठक शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0