राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित हुई जागरूकता गोष्ठी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय उत्सव पैलेस राठ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल राठ एवं परिवहन विभाग...
राठ(हमीरपुर)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय उत्सव पैलेस राठ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल राठ एवं परिवहन विभाग हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) हमीरपुर अमिताभ राय रहे। जबकि अध्यक्षता उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के.जी.अग्रवाल ने की। गोष्ठी का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए एआरटीओ अमिताभ राय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय दिशा-निर्देशों का पालन करें और ड्राइविंग लाइसेंस होने के साथ-साथ सही ड्राइविंग व्यवहार अपनाएं। उन्होंने वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के.जी. अग्रवाल ने कहा कि कोहरे के मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए तथा सावधानीपूर्वक वाहन चलाना चाहिए। गोष्ठी के दौरान परिवहन विभाग द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही 25 से 30 लोगों के लर्निंग लाइसेंस का तत्काल पंजीकरण भी किया गया।
इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक गिरीश चंद्र, यात्री कर अधिकारी चंदन पांडे, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, रहमत बेग, बृजेंद्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अमरजीत अरोड़ा, अशोक गुप्ता, शिवशरण सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
