सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाँदा में 23वां प्रांतीय विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा में विद्या भारती कानपुर प्रांत द्वारा आयोजित 23वां प्रांतीय विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ हुआ...

बांदा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा में विद्या भारती कानपुर प्रांत द्वारा आयोजित 23वां प्रांतीय विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय विज्ञान मेला छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रकाश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि संजय जी (विभाग कार्यवाह बांदा), स्वर्ण सिंह सोनू (भैया ब्लॉक प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु), जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा, संभाग निरीक्षक अजय दुबे, जिला संभाग निरीक्षक शिवकरण, विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह (सीनियर एडवोकेट) तथा प्रांतीय विज्ञान प्रमुख ज्ञानेंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विज्ञान आधुनिक शिक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऐसे आयोजन छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं।
जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान आधुनिक शिक्षा का आधार है और ऐसे आयोजन आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हैं। विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान मेला छात्रों के लिए सीखने और प्रगति करने का श्रेष्ठ अवसर है।
कार्यक्रम का संचालन श्याम किशोर दीक्षित ने किया तथा संगीत संयोजन में ज्ञानदीप सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण बन गया।
इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के प्रथम सहायक नारायण तिवारी एवं महेश कुमार मिश्रा, सभी आचार्यों, प्रवक्ताओं तथा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया और विज्ञान मेला के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।
What's Your Reaction?






