मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, झाँसी पुलिस को आया पसीना

थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी होने पुलिस को पसीना छूट गया......

Sep 18, 2021 - 10:01
Sep 18, 2021 - 10:23
 0  1
मोबाइल टावर पर चढ़ी युवती, झाँसी पुलिस को आया पसीना
झाँसी पुलिस

थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। इसकी जानकारी होने पुलिस को पसीना छूट गया। आनन-फानन कई थानों की पुलिस व महिला पुलिस घटना स्थल पर जा पहुंची। काफी मशक्कत के बाद युवती को टॉवर से उतार लिया गया।

शनिवार को भगवंतपुरा में लगे मोबाइल टावर पर पारिवारिक कलह से परेशान होकर सोनिया नाम की लड़की मोबाइल टावर पर चढ़ गई। उसने वहीं से कूदने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसको देखने के लिए वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर-आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का वर्चुअल अनावरण किया

मौके पर पहुंची महिला थाना पुलिस, थाना सदर बाजार पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां जा पहुंची। उन्होंने किसी तरह लड़की को समझा-बुझाकर नीचे उतारा और अपने साथ थाने ले आई। वहां उससे पूछताछ की जा रही थी। इस सम्बंध में सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला घरेलू बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - अपराधियों पर निगरानी रखते हुए हो कार्यवाही-पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1