राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बाँदा की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक...

Nov 10, 2025 - 17:31
Nov 10, 2025 - 17:32
 0  13
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

बाँदा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बाँदा की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को उच्च तकनीकी शिक्षा, प्रयोगात्मक ज्ञान तथा आधुनिक प्रयोगशालाओं की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो० एस० पी० शुक्ल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रो० शुक्ल ने छात्राओं के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकी समझ विकसित होती है।

इस अवसर पर प्रयुक्त विज्ञान एवं मानकीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र बादल, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनोज सिंह सहित संस्थान के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें विभिन्न प्रयोगशालाओं, तकनीकी उपकरणों तथा अनुसंधान संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी।

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती निमिषा रंजन के नेतृत्व में आयोजित इस भ्रमण में प्रवक्ता गोमती गुप्ता, रंजना सिंह, अभिलाषा सिंह, सालिहा परवीन, अंजलि प्रजापति, निधि निगम, नीलम दुबे सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहीं। छात्राओं ने इस शैक्षणिक अनुभव को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0