ओरछा में शिक्षा जगत का महाकुंभ : BUSA का ‘उत्कर्ष’ कन्वेंशन बना विकसित भारत की मजबूत नींव

ऐतिहासिक नगरी ओरछा के राजविलास पैलेस में बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक...

Jan 1, 2026 - 14:48
Jan 1, 2026 - 17:11
 0  33
ओरछा में शिक्षा जगत का महाकुंभ : BUSA का ‘उत्कर्ष’ कन्वेंशन बना विकसित भारत की मजबूत नींव

ओरछा। ऐतिहासिक नगरी ओरछा के राजविलास पैलेस में बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक कन्वेंशन “उत्कर्ष” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में बुंदेलखंड सहित विभिन्न जिलों से आए निजी विद्यालयों के प्रबंधकों, शिक्षाविदों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने “विकसित भारत के निर्माण में निजी विद्यालयों की भूमिका” विषय पर गंभीर और सार्थक मंथन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा (जौनपुर) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक युवराज सिंह (हमीरपुर) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि निजी विद्यालयों ने सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और BUSA की जायज मांगों व सुझावों को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा।

BUSA के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने कहा कि विकसित भारत की नींव विद्यालयों में ही रखी जाती है। निजी विद्यालयों को केवल शिक्षा तक सीमित न रहते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का भी पूरी निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित, कर्मठ और जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करना समय की आवश्यकता है, ताकि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।

महासचिव डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि BUSA की वास्तविक शक्ति उसके सदस्य विद्यालयों की सहभागिता, सहयोग और एकजुटता में निहित है, जिसके कारण संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है।

सम्मेलन में भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपाध्यक्ष अंकित कुशवाहा ने वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित रोडमैप प्रस्तुत करते हुए नियमित ऑनलाइन बैठकों, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों तथा नए विद्यालयों को संगठन से जोड़ने की योजना साझा की। वहीं उप सचिव श्याम जी निगम ने बताया कि शीघ्र ही BUSA की एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिससे विद्यालयों के बीच नॉलेज एक्सचेंज और आपसी सीख को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में झांसी मंडल के परिवहन आयुक्त कृष्ण दत्त सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉ. कुलभूषण शर्मा (अध्यक्ष, NISA), श्याम पचौरी (अध्यक्ष, CBSE स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश), पुष्प अग्रवाल, मुरलीधर यादव सहित ललितपुर, महोबा, चित्रकूट और झांसी के जिला प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक युवराज सिंह ने कहा कि संगठन की सफलता का आधार आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयास है। सभी सदस्य यदि एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्य करें तो शिक्षा के माध्यम से समाज और देश को नई दिशा दी जा सकती है।

कार्यक्रम का संचालन प्रवि यादव ने किया, जबकि अंत में कोषाध्यक्ष विप्रांश यादव ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0