बारिश के चलते स्कूलों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित
जनपद में अतिवृष्टि एवं मूसलाधार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया से वार्ता के क्रम में रैनी डे अवकाश घोषित किया जाता है। बीएसए

बांदा। जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी महोदया से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), बांदा द्वारा जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए 18 जुलाई 2025 (गुरुवार) को रेनी डे अवकाश घोषित किया गया है।
बीएसए कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस अवकाश की सूचना छात्रों और अभिभावकों तक समय से पहुंचाएं, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
What's Your Reaction?






