सीएम की जनसभा में मृत युवक का शव रख, परिजनों का हंगामा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में एक युवक की कल मौत हो गई थी। आज गुरुवार को मृतक के परिजनों ने शव..

Mar 11, 2021 - 09:56
Mar 11, 2021 - 10:01
 0  3
सीएम की जनसभा में मृत युवक का शव रख, परिजनों का हंगामा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में एक युवक की कल मौत हो गई थी। आज गुरुवार को मृतक के परिजनों ने शव को बीच चैराहे में रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करते हुए मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के बाँदा से सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की लीजिये एक झलक

बताते चलें कि कल मंडल मुख्यालय बांदा के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनसभा थी।

इसी जनसभा में मौजूद मरही माता मंदिर कटरा निवासी विजय सोनकर पुत्र जागेश्वर भी मौजूद था। जो अचानक गश खाकर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

आज परिजनों ने  शव को शहर के क्योटरा चैराहे पर रख दिया और महिलाओं बच्चों सहित सड़क पर जाम लगा दिया। परिजन हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला ने पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया तब जाकर परिजन शांत हुए।

यह भी पढ़ें - सांसद विधायक पीड़ित परिवार से मिले, दिया मदद का आश्वासन

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1