जिले के 35 फीसद से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण

कोविड टीकाकरण को लेकर शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जिला प्रदेश में 16 वें स्थान पर है। गौतमबुद्ध नगर पहले, बागपत दूसरे व मेरठ तीसरे..

जिले के 35 फीसद से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण
फाइल फोटो

  • कुल 11.42 लाख को लगना है टीका जिसमें करीब चार लाख लोगों को मिली डोज

कोविड टीकाकरण को लेकर शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जिला प्रदेश में 16 वें स्थान पर है। गौतमबुद्ध नगर पहले, बागपत दूसरे व  मेरठ तीसरे स्थान पर है। जिले में करीब 11.42 लाख  कोविड टीकाकरण लक्ष्य के अब तक 403481 लाभार्थियों को पहली डोज दी जा चुकी है। जो कुल 35.31 प्रतिशत है।  59711 लाभार्थियों को द्वितीय डोज यानि 5.22 प़तिशत टीकाकरण किया जा चुका है। पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 465013 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  बच्चे को टीकाकरण के समय जरूर पिलाएं विटामिन ए, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

जिले में वैक्सीन प्रबंधन एवं कोविन पोर्टल का कार्य देख रहे जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अजय महतेले ने बताया कि अभी तक जनपद में 9387 सरकारी एवं निजी कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित कर 18 से 44 वर्ष आयु तक के 161774 लाभार्थियों को पहली व 4240 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है। 45 से 60 वर्ष आयु के 134640 को पहली व 23178 लाभार्थियों को द्वितीय डोज दी जा चुकी है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों में  92940 पहली व 22189 द्वितीय डोज से लाभान्वित किया जा चुका है।

इसके अलावां 6322 हेल्थकेयर वर्कर को पहली व 4783 को द्वितीय डोज, 7805 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली व 5321 को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। जनपद में 206913 महिलाओं व 257977 पुरुषों समेत 123 अन्य (थर्ड जेंडर) को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में 439206 लाभार्थियों को कोविशील्ड एवं 23986 लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी गई है।

यह भी पढ़ें - उरई रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर दौड़ रहा था ट्रैक्टर और पीछे से आ गई मालगाड़ी

  • प्रदेश में टीकाकरण के मामले में जिला 16 वें स्थान पर

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाते हैं। लाभार्थियों को टीकाकरण के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए शहरी क्षेत्र के टीकाकरण सत्र स्थल केंद्रों पर ऑनलाइन स्लाट बुक करके लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आफलाइन टीकाकरण सुविधा दी जा रही है। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है, ऐसे कोविशील्ड लाभार्थियों की लगभग 37467 एवं कोवैक्सीन लाभार्थियों की संख्या लगभग 4060 है। इन लाभार्थियों को समय से द्वितीय डोज प्राथमिकता से देने की व्यवस्था की जा रही है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव प्रभाकर ने बताया कि जिले को शासन से 11 अगस्त तक आयोजित टीकाकरण सत्रों के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन प्राप्त हो गई है। ऐसे में दूसरी डोज वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन के नए दिशानिर्देश के अनुसार स्तनपान कराने वाली महिलाओं एंव गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोविड टीकाकरण सुरक्षित ऐसी महिलाओं को टीकाकरण सत्रों पर रजिस्ट्रेशन के समय बताना होगा जिसका रिकार्ड  कोविन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा एवं टीकाकरण के बाद यदि महिलाओं को प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसको एईएफआई के माध्यम से कोविन पर रिपोर्ट करते हुए उचित उपचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बच्चों के पेट के कीड़े निकालने को दो अगस्त से खिलाई जाएगी दवा

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1