युवाओं को टैबलेट देकर हाईटेक बना रही योगी सरकार : अशोक जाटव
योगी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार जिले के आरके सिंह हॉस्पिटल एंड इंस्टीयूट ऑफ मेडिकल...

आरके सिंह हॉस्पिटल एंड इंस्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस रगौली में टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
चित्रकूट। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार जिले के आरके सिंह हॉस्पिटल एंड इंस्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस रगौली में आयोजित समारोह में 51 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल और अध्यक्षता कर रहे बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराकर तकनीकी रूप से समृद्ध करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा युवाओं के हाईटेक बनने से विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को टैबलेट उपलब्ध करा उनके सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान से समृद्ध युवा ही देश और प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है। कहा कि हाईटेक युवा ही पीएम मोदी और सीएम योगी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकता हैं। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि युवा सरकार द्वारा प्रदत्त उपकरणों का ज्ञान वृद्धि में करें। तकनीकी उपकरणों का सही प्रयोग व्यक्ति को विकास और समृद्धि के रास्ते पर ले जा सकता है। जबकि गलत प्रयोग व्यक्ति के भविष्य को तबाह कर सकता है। उन्होंने युवाओं से तकनीकी ज्ञान का प्रयोग देश व समाज हित में कर योगी सरकार क सपनों का नया उत्तर प्रदेश बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने 51 छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट का वर्तमान किया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य महेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह पारुल यादव, दृष्टि ठाकुर आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






