महिला क्रिकेट : बनारस ने झांसी को सात विकेटों से हराया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप द्वारा 13वां राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट...
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप द्वारा 13वां राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। मैच झांसी और बनारस के बीच खेला गया। जिसमें बनारस ने झांसी को सात विकेट से हरा दिया।
मैच का शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी), जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व प्रायोजक मोशू खान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कराया। झांसी ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खो कर 105 रन बनाए। झांसी की तरफ से बल्लेबाजी करने आई मानसी ने 39 गेंदों पर 33 और कृतिका ने 28 गेंदों पर 24 रन बनाए। बनारस की तरफ से गेंदबाजी करने आई अस्मिता ने चार ओवर में 19 रन देकर दो और निक्की ने भी चार ओवर में 19 रन देकए एक विकेट लिए। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम मात्र 16 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। बनारस की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी निक्की ने 38 गेंदों पर 26 और संध्या ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। झांसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मीनांक्षी ने तीन ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। बनारस ने इस मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में निक्की को चुना गया। मैच में अंपायर अनुराग व करण पटेल, स्कोरा सौरभ नाहर व दीपक मिश्रा तथा कॉमेंटेटर लोकेश ठाकुर रहे। इस मौके पर क्लब के एसके कमल, रानू आदेश, हिमांशु, कल्लू भाई, शंकर मणि वर्मा, गायत्री पांडेय, रचना यादव, शिवसागर तिवारी, भगवानदीन जायसवाल आदि मौजूद रहे। गुरुवार का मैच प्रयागराज और लखनऊ के बीच खेला जाएगा
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
