विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया...

चित्रकूट। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन चित्रकूट टीम द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डी. फार्मा विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि – “फार्मासिस्ट केवल दवाइयों का ज्ञाता नहीं होता, बल्कि वह समाज के स्वास्थ्य रक्षक की अहम भूमिका निभाता है। आज की युवा पीढ़ी को इस पेशे में सेवा और दायित्व दोनों का महत्व समझना चाहिए।”
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, चित्रकूट के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – “फार्मासिस्ट समाज में रोगियों को सही दिशा देने और जनजागरूकता फैलाने का कार्य करता है। इस पेशे से जुड़ी निष्ठा और संवेदनशीलता ही असली पहचान है।”
इस अवसर पर तीरथ कुमार, राजेश कुमार,शिवम् मिश्रा,देवेंद्र कुमार वर्मा,अशोक सिंह,कॉलेज परिवार के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल ने किया तथा अंत में सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएं दी गईं।
What's Your Reaction?






