नवचयनित पैरालीगल वालेंटियरो के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नवचयनित पैरालीगल वालेंटियर के...
जिला जज ने अधिकार मित्रो को बताए दायित्व
चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नवचयनित पैरालीगल वालेंटियर के प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उनके दायित्वों के बारे में बताया। निर्देश दिए कि समाज के दूरदराज गांवों में निवास करने वाले कमजोर, निर्धन, असहाय व्यक्तियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशानुसार सस्ता सुलभ न्याय के संबंध में जागरुक करें। ताकि वे अपने मानवीय अधिकारों के प्रति जागरुक हो सके। चयन समिति के अध्यक्ष अपर जिला जज अनुराग कुरील प्रथम ने अधिकार मित्रों को अपने पदो के कार्य एवं दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने अधिकार मित्रो को बताया कि राष्ट्रीय स्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील पर प्राधिकरण का गठन किया गया है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुसार न्यायिक अधिकारी, विभिन्न विभागो, अधिवक्ताओ व पैदल अधिवक्ता विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
