जानकीकुंड चिकित्सालय में तीन दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन
श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में तीन दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का...

18 सितंबर तक होगा पंजीकरण, मुंबई के विशेषज्ञ करेंगे ऑपरेशन
चित्रकूट। श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में तीन दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मरीजों का पंजीकरण 18 सितंबर तक किया जाएगा, जबकि 19, 20 और 21 सितंबर को मुंबई के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजय हरियाणी भर्ती रोगियों की सर्जरी करेंगे।
जानकीकुंड चिकित्सालय की वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. पूनम आडवाणी ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से गरीब और असहाय मरीजों के लिए आयोजित किया जाता है, जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े अस्पतालों में महंगी सर्जरी कराने में सक्षम नहीं होते।
इस शिविर में बर्न कॉन्ट्रैक्चर, कटे-फटे होंठ (क्लिफ्ट लिप), पैर की अंगुलियों का जुड़ना या टेढ़ापन, पेशाब की नली संबंधी समस्या, हाथ की चोट, पुरुषों में बढ़े स्तन का उपचार, महिलाओं में स्तनों के आकार की समस्या और मोटापे से जुड़ी जटिल सर्जरी नि:शुल्क की जाएगी।
डॉ. आडवाणी ने लोगों से अपील की है कि जिन मरीजों को इस प्रकार की समस्याएं हैं या जो इनके बारे में जानते हैं, वे जानकारी साझा करें और अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएं।
What's Your Reaction?






